18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन किशोरों की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा

बाढ़ के पानी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत के बाद पुलिस के देर से पहुंचने से नाराज थे परिजन

आरा.

नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा स्थित हवाई अड्डा के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत के बाद परिजन संतुष्टि के लिए शवों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में हंगामा करने लगे. इसे लेकर सदर अस्पताल में देर तक अफरा-तफरी मची रही. इस संबंध में सदर प्रभारी एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि तीनों लड़के रविवार की सुबह मझौंवा हवाई अड्डा के पास गये थे, जहां एक लड़कें के नवनिर्मित मकान का काम चल रहा था. वे लोग उसी को देखने गये थे. वहां बाढ़ के पानी के कारण मिट्टी का कटाव हो गया था, जिसमें पहले एक लड़का फिसला और उसे बचाने के क्रम में दोनों भी कूद पड़े, जिसके कारण तीनों के डूबने से मौत हो गयी. सदर प्रभारी एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि हमलोग परिजनों से अपील कर रहे हैं कि जिस तरीके से बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. उसको देखते हुए वे लोग अपने बच्चों को सतर्कता बरतने के लिए कहें. हमलोग एसडीआरएफ के नंबर को पब्लिश भी करेंगे और सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी दिया जायेगा. इसके अलावा जो सरकार द्वारा चार लाख आपदा मुआवजा दिया जाता है. उसे भी देने का आश्वासन दिया गया है. लाइन बिजी रहने के कारण पुलिस को सूचना देर से मिली : एएसपी : एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को कॉल किया जा रहा था, लेकिन पूरे बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर लाइन बिजी आ रहा था, जिसको लेकर कॉल नहीं लग पाया. पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है, लेकिन जैसे ही नगर थानाध्यक्ष देवराज राय को सूचना प्राप्त हुई, वे तुरंत वहां पहुंचे थे. इधर एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि रविवार की सुबह करीब छह बजे तीनों लड़के मझौंवा हवाई अड्डा की ओर घूमने गये थे और साढ़े सात बजे वह तीनों डूब गये. इसके बाद वहां मौजूद एक लड़का द्वारा चिल्लाते हुए हमलोगों के पास आया और कहने लगा कि भईया लोग डूब गये, जिसके बाद उनके परिजन एवं स्थानीय लोग फौरन वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पहले डायल 112 नंबर मोबाइल पुलिस को कॉल किया, लेकिन नहीं लग पाया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना देने के करीब एक घंटे बाद स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें