Saran News : थाना क्षेत्र के चकनूर गांव स्थित पुराना थाना मस्जिद के पीछे सिक्स लेन पुल निर्माण कैंप के समीप रविवार की सुबह गंगा नदी के जमे पानी में नहाने के क्रम में तीन किशोर अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा समाए. जिसमें से कैंप कर्मियों के तत्परता से दो किशोरों को सकुशल बचा लिया गया जबकि एक किशोर अभी तक लापता है. लापता किशोर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी विनय चौधरी के नाती व सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर भगवानपुर निवासी शंकर चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है. यह किशोर अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था.
Saran News : बाढ़ वाले पानी में नहाने गए थे पीयूष एवं उसके साथी
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पीयूष अपने दो-तीन दोस्तों के साथ दिघवारा शेरपुर सिक्स लेन सड़क पुल निर्माण के लिए बने बेस कैंप के समीप गंगा नदी के बाढ़ वाले जमे पानी में नहाने गया. इसी दौरान नहाने के क्रम में तीनों किशोर पानी में डूबने लगे, जिस पर निर्माण कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों की नजर गई. इसके बाद मजदूरों ने पानी में कूदकर दो बच्चों को बचा लिया जबकि पीयूष नहीं मिल पाया. उधर घटना के बाद जब दोनों किशोरों ने घर पहुंच कर आपबीती बताई तो सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए और स्थानीय स्तर पर बाडी को ढूंढने का प्रयास किया जाने लगा. उधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रसाद व थानाध्यक्ष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
चार घंटे तक एसडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने पर उग्र लोगों ने किया हंगामा : पानी में डूबने की घटना सुबह के लगभग साढ़े दस बजे हुई, मगर चार घंटे बाद तक एसडीआरएफ की टीम के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से लोग आक्रोशित दिखे और आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर खूब हंगामा भी मचाया. आक्रोशित लोग प्रशासन पर राहत कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. सीओ मिट्ठू प्रसाद व थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया.
वहीं टीम के आने के बाद शव की खोज शुरू हुई. समाचार प्रेषण तक शव की तलाश जारी थी. रविवार को पानी में डूबने से जिस पीयूष की मौत हुई वह सैदपुर स्थित दिघवारा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के वर्ग आठ का छात्र था. पीयूष की मौत की सूचना जैसे ही उसके घर सीवान पहुंची वैसे ही पिता शंकर चौधरी, मां अलका देवी समेत बुआ, दादी, चाचा समेत कई रिश्तेदार दिघवारा पहुंच गए थे. घटनास्थल पर परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन था.
Also Read : Saran News : सारण में पांच दिनों की कार्रवाई में सॉल्वर गैंग के सात सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे