जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में रविवार को भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे को लोहे की रॉड से पीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक अमरथ गांव निवासी मो एजाज अहमद का पुत्र सैफ अली है. बताया जाता है कि सैफ अली का चाचा मो वकार अबू मियां के साथ कई वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर रविवार को भी चाचा-भतीजे के बीच कहासुनी हो गयी. इसी दौरान मो वकार अबू मियां ने लोहे की रॉड से सैफ अली पर हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति सामान्य बतायी है.
कठौतिया गांव में मारपीट, एक घायल
झाझा. थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल लाया. घायल नंद बेसरा ने बताया कि मैं अपने खेत में काम कर रहा था तभी पड़ोस के ही लोगों ने मारपीट की और धमकी देते हुए कहा कि दोबारा खेत में आओगे तो अंजाम बुरा होगा. उन्होंने बताया कि इसे लेकर थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है