11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज के मालिनगांव आमबाड़ी सड़क का कलवर्ट दस माह से ध्वस्त

ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव पंचायत में आमबाड़ी टोला के समीप पीएमजीएसवाई सड़क पर बना कलवर्ट पिछले दस माह से ध्वस्त है.

पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव पंचायत में आमबाड़ी टोला के समीप पीएमजीएसवाई सड़क पर बना कलवर्ट पिछले दस माह से ध्वस्त है. राहगीर जान हथेली पे लेकर ध्वस्त कलवर्ट से होकर ही आवागमन करने को विवश हैं. राहगीरों के मुताबिक यह कलवर्ट पिछले साल बरसात में ही ध्वस्त हुआ था.पिछले दस महीने से ध्वस्त कलवर्ट के पुनर्निर्माण के प्रयास को लेकर विभागीय उदासीनता और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहे क्षेत्र में लोगों में काफी नाराजगी है. इस सड़क मार्ग होकर परिचालन करने वाले साइकिल मोटरसाइकिल ई-रिक्शा, ओटो की सवारी करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि ध्वस्त कलवर्ट वाले स्थान पर अक्सर दुर्घनाएं घटित होती है.हाल के दिनों में ही इस स्थान पर एक ई-रिकशा पलट गई थी.विभाग और इलाके के जनप्रतिनिधियों से इसकी मरम्मती की गुहार पर गुहार लगाई गई लेकिन अबतक कोई सुधि लेने को तैयार नहीं है. गौरतलब है कि ठाकुरगंज प्रखंड में ग्रामीण सड़कों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है.बात करें एनएच 327 ई से बरचौंदी पंचायत के कुड़ीमनी ग्रामीण सड़क की या फिर पौआखाली वाया रसिया साबोडांगी ग्रामीण सड़क, मालिनगांव से राजागांव ग्रामीण सड़क या फिर बंदरझूला पंचायत में कन्हैयाज़ी हाट से भट्ठा चौक जाने वाली ग्रामीण सड़क की तो सभी महत्वपूर्ण सड़कें बद से बदतर स्थिति में है.सड़कें चलने लायक तक नही बची है.वहीं मालिनगांव पंचायत के मुखिया तौहीद आलम ने क्षतिग्रस्त कलवर्ट के मरम्मती के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.उन्होंने कहा कि यह विभागीय उदासीनता और लापरवाही को दर्शाता है और इसी वजह से किसी भी दिन क्षतिग्रस्त कलवर्ट वाले हिस्से में बड़ी दुर्घटना की आशंका भी जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें