29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई के शैलेश का पैरालिंपिक में चयन

पेरिस में होने वाले आयोजन में लेंगे हिस्सा, एशियन गेम्स में भारत के लिए जीत चुके हैं स्वर्ण पदक

जमुई. जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के इस्लामनगर के रहने वाले शैलेश कुमार का चयन पेरिस पैरालिंपिक 2024 के लिए किया गया है. वे भारतीय दल के साथ 28 अगस्त से पेरिस में आयोजित होने वाले पैरालिंपिक 2024 में हिस्सा लेंगे. श्रेयसी सिंह के बाद अब जमुई के शैलेश ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं जो ओलंपिक के किसी भी फॉर्मेट में बिहार के खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लेंगे. 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस पैरालिंपिक 2024 का आयोजन होना है. शैलेश भारतीय टीम से पुरुष हाई जंप T42/63 श्रेणी में हिस्सा लेंगे. इससे पहले उन्होंने चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई पारा गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. बताते चलें कि शैलेश एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. उनके पिता किसान हैं. हालांकि मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत इन्हें पिछले साल बिहार सरकार ने बाल विकास परियोजना विभाग में नौकरी दी है. वे वर्तमान में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. बचपन से दिव्यांग शैलेश ने अपनी कमी को पीछे छोड़ते हुए खेल के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाया है. शैलेश ने एशियाई पैरा गेम्स से पहले पेरिस में ही आयोजित हुए पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1.83 मीटर ऊंची छलांग लगायी थी तथा इस प्रतियोगिता में वे दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने इस प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया था. शैलेश वर्तमान में गुजरात के गांधीनगर में हैं तथा पैरालिंपिक खेलों के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं. शैलेश ने बताया कि उन्हें काफी गर्व की अनुभूति हो रही है, क्योंकि वो बिहार से दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जो ओलिंपिक के किसी भी फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के लिए पदक जीतना उनका एकमात्र लक्ष्य है और वे उसी को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें