15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज प्रतियोगिता में आरुष, वेदांश, समर्थ, रेयांश व अर्शी ने मारी बाजी

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स की ओर से अपने प्रशिक्षुओं के बीच निःशुल्क ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

किशनगगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स की ओर से अपने प्रशिक्षुओं के बीच निःशुल्क ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विदेश के लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया. अपने-अपने विभागों में दुबई के आरुष चौधरी, यूएसए के वेदांश शर्मा, कनाडा के समर्थ आनंद, बेल्जियम के रेयांश वैश्य एवं शारजाह के आरशी तिवारी ने बाजी मारी. जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उक्त विजेताओं के अलावे दुबई की नीतू छोरिया, हृहान, विन्मयी सूर्वे, ज्ञान आकाश, कनाडा के निकितेश बदानी,ईशान रेड्डी, रिशान दाश, जियाना रहमान, आर्या अम्बष्ठ, सिद्धार्थ अय्यर, अयांश गुप्ता, यूएसए के अनाया साह, सुब्रया किजक्कर, श्रुति कुट्टीगड्डे, वेदांत उमेश, अथर्व शर्मा, आरिन गुप्ता एवं अन्य ने भी भाग लिया. जिला शतरंज संघ परिवार के जिला शतरंज संघ परिवार के आसिफ इकबाल,पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, डॉक्टर अशोक प्रसाद, डॉक्टर के के कश्यप, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र, रफी अहमद, रिंकी झा, सुरेश तामांग, बासुकी नाथ गुप्ता, आयेशा खातून, विशाल जैन, एजाज सोहेल, राकेश रंजन जायसवाल, निशान सिंह, हृदय रंजन घोष, सुजीत कुमार सहित दर्जनों अन्य लोगों ने इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें