13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट थर्ड के कॉलेजों में आधे-अधूरे रिजल्ट से छात्र परेशान

केबी झा कॉलेज में कला संकाय व एमजेएम महिला कॉलेज में दो विषयों का नहीं भेजा गया रिजल्ट

कटिहार. स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2021-24 का पूर्णिया विवि द्वारा दो संकायों का करीब एक सप्ताह पूर्व रिजल्ट जारी कर दिया गया. जबकि कला संकाय का रिजल्ट दो दिन पूर्व जारी कर दिया गया. लेकिन अब तक कॉलेजों में आधे अधूरे रिजल्ट भेजे जाने के कारण छात्रों में उत्तीर्ण को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. खासकर केबी झा कॉलेज में कला संकाय का अब तक पीडीएफ नहीं भेजे जाने के कारण जहां छात्र परेशान हैं. दूसरी ओर एमजेएम महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट थर्ड कला संकाय का इतिहास और होमसाइंस का रिजल्ट नहीं आने के कारण छात्राएं प्रतिदिन रिजल्ट को लेकर चक्कर लगा रही है. केबी झा कॉलेज के कई छात्रों ने बताया कि विवि द्वारा समय पर रिजल्ट जारी कर पदाधिकारियों को इसकी सूचना देकर भले ही अपनी पीठ थपथपा ले रहे हैं. लेकिन कॉलेजों में रिजल्ट भेजने के नाम पर आनाकानी किया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि उत्तीर्णता को लेकर प्रतिदिन रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. महिला कॉलेज की मनीषा कुमारी, अंकिता कुमारी समेत अन्य ने बताया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट अन्य सभी कॉलेजों में एक सप्ताह पूर्व भेज दिया गया था. इतना ही नहीं छात्र संगठनों द्वारा अपने-अपने व्हाटसएप पर वायरल कर इसकी जानकारी दी गयी. लेकिन एमजेएम महिला कॉलेज में पार्ट द्वितीय का रिजल्ट करीब एक सप्ताह बाद भेजी गयी. इतना ही नहीं एमजेएम महिला कॉलेज के कई कर्मचारियों का कहना है कि इससे पूर्व उक्त कॉलेज में राजनीतिक शास्त्र व अन्य विषय का रिजल्ट अब तक भेजा ही नहीं गयी. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह समेत अन्य ने जारी रिजल्ट को समय पर कॉलेजों में भेजने की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है. जिससे छात्रों को परेशान नहीं होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें