20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार एफसीआइ के एजीएम को विवाद में ट्रक ड्राइवर ने मारी गोली

घायल एजीएम के बयान पर पुलिस ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी

कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के नया टोला फुलवारी में अज्ञात अपराधी ने एफसीआइ के एजीएम को शनिवार की देर शाम गोली मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एफसीआइ के एजीएम ज्योति शंकर जो मूलत पटना के कंकड़बाग के रहने वाले हैं. वर्तमान में तीनगछिया में रहते हैं. वह अपने निजी काम से फुलवारी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान फुलवारी शिव मंदिर के मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी उन्होंने फोन से अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने एजीएम की गंभीर स्थिति को देख कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर एवं वहां से पूर्णिया मैक्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां घायल एजीएम ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने आपसी विवाद में उसे गोली मारी गयी है. उसने ट्रक ड्राइवर का नाम भी पुलिस को बताया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा किया बरामद इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक पंकज प्रताप सहित अन्य थाना पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गये. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खाली खोखा बरामद किया. एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी. कहते हैं एसपी एफसीआइ एजीएम का ट्रक ड्राइवर से विवाद था. इसी विवाद में ट्रक ड्राइवर ने एजीएम को गोली मारी. पुलिस आरोपित ड्राइवर की पहचान कर ली है. आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गयी है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जितेंद्र कुमार, एसपी कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें