15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Life Time Award: कवि अशोक शर्मा को मिला लाइफ टाइम अवार्ड, साहित्यकारों ने दी बधाई

Life Time Award: मुंगेर शहर 75 वर्षीय अशोक शर्मा को इनकी साहित्यिक व क्रीड़ा जगत की उपलब्धियों को देखते हुए विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन, बोलपुर ( पश्चिम बंगाल) द्वारा " लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड " से सम्मानित किया गया.

Life Time Award: मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचा गांव निवासी 75 वर्षीय अशोक शर्मा को इनकी साहित्यिक व क्रीड़ा जगत की उपलब्धियों को देखते हुए विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन, बोलपुर ( पश्चिम बंगाल) द्वारा ” लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ” से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उनके काव्य संग्रह गहरी बातें का लोकार्पण वहां किया गया.

Life Time Award: कई पुरुस्कारों से हुए सम्मानित

विदित हो कि अशोक शर्मा सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रूप में रेलवे कारखाना जमालपुर से अवकाश प्राप्त किया. इसके बाद इन्होंने साहित्य और एथलीट की दुनिया में कदम रखा और अपनी साधना, लगन और प्रतिभा के बदौलत अनेकानेक सम्मान और पुरस्कार प्राप्त करते इस मुकाम पर पहुंचे. 5 जून 2024 को अयोध्या में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए शॉटपुट स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया.

उनके इस उपलब्धि पर साहित्यकार यदुनंदन झा द्विज, शिवनंदन सलिल, विजेता मुग्दलपुरी, किरण शर्मा, कुमकुम सिन्हा, ज्योति कुमार सिन्हा, एहतेशाम आलम, इमामअब्दुल्ला बुखारी, खालिद शम्स, आचार्य नारायण शर्मा, कुमार विजय गुप्त, घनश्याम पोद्दार ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें