दरभंगा. रविवार की दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. मुख्य सड़क से लेकर प्रमुख चौक-चौराहों पर जलजमाव हो गया. इससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयी. वहीं डीएमसीएच सहित कई सरकारी कार्यालय व स्कूल परिसर में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी. उल्लेखनीय है कि मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला नजर आ रहा था. आसमान बादलों से ढका था. बीच-बीच में धूप अपनी तपिश का एहसास कराने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बादल कुछ ही पल में धूप की चमक को अपनी आगोश में छिपा लेते थे. इसी बीच दोपहर बाद आसमान स्याह बादलों से ढक गया. करीब तीन बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. सड़कों पर पानी की धारा बहने लगी. इससे जलजमाव हो गया. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया. कुछ जगहों पर ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं रहने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं जहां नाला साफ है, वहां से धीरे-धीरे पानी निकलने लगा. इधर जलजमाव से खासकर वाहन चालकों को जगह-जगह गड्ढा होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बारिश से डीएमसीएच के मेन रोड सहित विभिन्न विभागीय परिसर में जलजमाव हो जाने से मरीज व परिजनों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. हालांकि रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण आज ओपीडी बंद था, लेकिन आपातकालीन विभाग में इलाज कराने पहुंचे लोगों को काफी दिक्कत हुई. मेडिसीन, धोबीघाट स्थित क्लीनिकल पैथोलॉजी सेंटर, गायनिक विभाग सहित अन्य विभागों के रास्तों पर जलजमाव से मुश्किल बढ़ गयी. जानकारी के मुताबिक लहेरियासराय के अपेक्षा दरभंगा में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई. कुछ इलाकों में करीब आधा घंटे तक अच्छी बारिश की बात बतायी गयी. वहीं कुछ जगहों पर अपेक्षाकृत हल्की बारिश की बात लोगों ने कही. इधर बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है