15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में दो फीट बढ़ गया बागमती नदी का जलस्तर

बागमती नदी पूरे उफान पर है. नित्य जलस्तर में वृद्धि हो रही है.

दरभंगा. बागमती नदी पूरे उफान पर है. नित्य जलस्तर में वृद्धि हो रही है. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश से नदी बढ़ रहे जलस्तर से धीरे-धीरे रौद्र रूप लेती जा रही है. बीते 24 घंटे में दो फुट और पानी में इजाफा हुआ है. वैसे नदी के पेटी में पानी पसरने से जलस्तर में वृद्धि का सही अनुमान लगाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं बाढ़ आने की आशंका से लोग सहमे हुए नजर आ रहे हैं. इधर पानी बढ़ने से ध्वस्त पीपा पुल से आवागमन ठप पड़ जाने के बाद पुल निर्माण कंपनी की ओर से पूर्वी भाग में निर्माणाधीन महाराजी पुल से लगाये गये लोहे के पाइप की सीढ़ी से जान जोखिम में डाल लोगों का आना-जाना जारी है. वहीं युवाओं व बच्चों की टोली उफनती बागमती नदी में खतरनाक छलांग लगा रहे हैं. जान की परवाह किये बगैर हजारीनाथ मंदिर घाट व ध्वस्त पीपा पुल से नदी में छलांग लगा जलक्रीड़ा में मगन दिखे. नदी की तेज धारा में बहने या पक्के घाट से टकराने तक की चिंता किये बगैर रविवार को आधा दर्जन से अधिक युवा व बच्चे जलक्रीड़ा में शामिल थे. स्थानीय लोगों की मानें तो युवाओं की टोली बेरोकटोक पूरे दिन नदी की धारा में छलांग लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें