झारखंड के खिलाड़ियों ने जीत चार स्वर्ण, आठ रजत व 11 कांस्य पदकरांची. खेलगांव के वेलोड्राम स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय ईस्ट जोन खेलो इंडिया वीमेंस ट्रैक साइकिलिंग लीग का रविवार को समापन हुआ. इसमें झारखंड चार स्वर्ण, आठ रजत और 11 कांस्य पदक व 66 अंक के साथ साथ ओवरऑल चैंपियन बना. इसमें सबीना, सिंधु व मिनी ने चार स्वर्ण पदक जीते. वहीं अनिता, निकिता व स्वेता ने रजत पदक जीता. वहीं 37 अंकों के साथ ओड़िशा दूसरे और 27 अंकों के साथ असम तीसरे स्थान पर रहा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पलामू के पूर्व सांसद बृजमोहन राम व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज व जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने ओवरऑल चैंपियन और पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन से बंगाल, ओड़िशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार और उत्तर प्रदेश की महिला खिलाड़ी शामिल हुई थी. इस अवसर पर झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, खेलो इंडिया के करण सदवानी, साइ के वरीय प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रसाद, रणवीर सिंह, कोच राम कुमार भट्ट सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है