झारखंडधाम. जमुआ प्रखंड के तारा व धुरगड़गी में मनरेगा योजना की जांच के लिए रविवार को केंद्रीय टीम पहुंची. टीम में शामिल डिप्टी सेक्रेटरी सुमन मजूमदार, मनरेगा के प्रोजेक्ट ऑफिसर हंसल सतार ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम ने मनरेगा योजना के तहत निर्मित डोभा, टीसीबी, बिरसा मुंडा आम बागवानी, सिंचाई कूप, पशु शेड, आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री आवास आदि का जायजा लिया. साथ योजना से जुड़े सभी दस्तावेज, मजदूरों के जॉब कार्ड का भी अवलोकन किया. इस दौरान मूरखारी, सीमानी, बरमसिया, धुरगड़गी, दलिया में मनरेगा योजना में छोटी-छोटी खामियों को देख कर इसमें सुधार का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया झरी महतो, लक्ष्मण महतो, पंसस मनोज पंडा, उप मुखिया अंबिका पंडा, चांदना देवी, संजय पंडित, अमित सिंह, अनिल कुमार, राकेश वर्मा, सुमित कुमार, खोशलाल पांडेय, नागेश्वर सिंह, अनिल सिंह, विनोद यादव, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है