17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी और सीसीएल कॉलोनियों में कई दिनों से जलापूर्ति ठप, लोग त्रस्त

डीवीसी और सीसीएल कॉलोनियों में कई दिनों से जलापूर्ति ठप, लोग त्रस्त

बोकारो थर्मल/कथारा. बोकारो थर्मल में पिछले दिनों कोनार नदी बैराज के दो गेट के टूटने के कारण नदी में पानी काफी कम हो गया है. इसके कारण रविवार को तीसरे दिन भी बोकारो थर्मल में डीवीसी और अन्य काॅलोनियों में जलापूर्ति ठप रही. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. बोतल बंद पानी व जार के पानी की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है. राजाबाजार में ज्यादा दाम पर पानी के जार बेचे जा रहे है. रविवार को प्रबंधन द्वारा थोड़े समय के लिए जलापूर्ति की गयी, लेकिन पानी गंदा आ रहा था. इधर, कथारा एवं जारंगडीह कोलियरी के संबंधित कॉलोनियों में भी एक सप्ताह से सीसीएल की पेयजलापूर्ति ठप है. इससे कॉलोनियों और आसपास के ग्रामीण त्रस्त हैं. लोग कुआं व चापाकल आदि से पीने और अन्य कार्य के लिए पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. रविवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने रिवर साइड जाकर निरीक्षण किया. तीन-चार दिनों से नदी में अतिरिक्त दो मोटर पंप लगाने के लिए चल रहे कार्य को देखा. कथारा कोलियरी के इएण्डएम प्रोजेक्ट अभियंता को जल्द पंप को चालू कर कॉलोनियों में पेयजलापूर्ति कराने का निर्देश दिया. प्रोजेक्ट अभियंता मोहन कुमार ने बताया कि देर शाम तक वाटर फिल्टर प्लांट में पानी भेज कर पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें