सावन माह में देवघर व बाबा बासुकीनाथ धाम में जलार्पण करने को लेकर कांवरियों का जत्था महागामा से रवाना हुआ. इस दौरान कांवरियों ने महागामा दुर्गा मंदिर में पहुंचकर माथा टेका एवं बोल बम के जयकारे के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए, जहां से पवित्र गंगाजल लेकर कांवर यात्रा करेंगे. वहीं चौथी सोमवारी पर महागामा के ऊर्जानगर, महादेव बथान, मोहनपुर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में जलार्पण करने के लिए सैकड़ों कांवरिया गाजे-बाजे के साथ रविवार की शाम बोलबम के जयघोष के साथ कहलगांव स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल लाने के लिए रवाना हुए. इधर सावन माह में महागामा बाजार के विभिन्न कपड़ा दुकान केसरिया रंग के कपड़ों से सज गया है. लोग बोल बम जाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सावन के चौथे सोमवारी पर विभिन्न मंदिरों में भव्य श्रृंगार पूजा एवं भजन आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर शिव मंदिरों की विशेष सजावट फूलों और आकर्षक लाइटों से किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है