मेहरमा में सेविका सहायिका संघ की बैठक रविवार को की गयी. बैठक प्रखंड प्रांगण में की गयी थी, जिसकी अध्यक्षता जानकी सिंह ने की. बैठक में जुटे महगामा अनुमंडल की सेविका व सहायिका शामिल हुईं. सेविकाओं ने समान काम के बदले समान वेतन दिये जाने सहित सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका नियुक्ति हेतु ग्राम सभा को निरस्त करते हुए जिला स्तर पर विज्ञापन निकालकर नियुक्त करने, पदोन्नति हेतु उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त करने, ग्रेच्युटी पेंशन आदि को लागू करने की मांग की गयी है. सेविका संघ ने मांगो को लेकर आंदोलन लड़ने का आह्वान किया. कहा कि पूरे प्रदेश में इसको लेकर क्रमिक आंदेालन शुरू किया जाएगा. महागामा अनुमंडल की सेविका व सहायिका को इस बाबत लड़ाई लड़े जाने का आह्वान किया. बैठक में जूली मिश्रा, रूकसाना खातून, अनिता देवी, नीलम देवी, माधुरी देवी, सुमन मिश्रा, साजदा खातून, संजू कुमारी, संगीता देवी, भवानी कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है