15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन के चौथे सोमवारी को बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर कांवरियों का जत्था रवाना

हर-हर महादेव, बोल बम के नारे से गुंजायमान होता रहा बेलदौर अगुवानी कांवरिया पथ

हर-हर महादेव, बोल बम के नारे से गुंजायमान होता रहा बेलदौर अगुवानी कांवरिया पथ बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के समीप बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग पर सावन के चौथे सोमवारी के जलाभिषेक को लेकर कांवरियों का जत्था उत्तरवाहिनी अगुवानी घाट की ओर हर-हर महादेव का जयघोष लगाते गेरुए वस्त्र में रवाना हुए. मंदिर परिसर में शिवभक्तों ने डाक कांवरियों का तिलक व आरती कर उक्त कठिन अनुष्ठान के लिए रवाना किया. इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर उक्त रूट के कांवरिया पथ हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष से गुंजायमान होता रहा. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम तक डाक बम एवं सेवा बम की टोली गेरूए पोषाक में शिवभक्ति में लीन होकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर उत्तरवाहिनी गंगा से जल लाने के लिए अगुवानी घाट की ओर रवाना होते रहे. ताकि उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर डाक बम 65 किलोमीटर की लंबी यात्रा पांव पैदल सफर कर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग पर सावन के चौथे सोमवारी को जलाभिषेक कर सके. वहीं डाक बम की टोली रविवार के सुबह से ही कपड़ा समेत पिठिया समेत व अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदारी करते रहे इससे बाजार में चहल-पहल बढ़ गई एवं बोल बम के नारे से गुंजायमान होते रहे. वही बाजार परिसर कांवरियों की भीड़ से गुलजार हो रहा था एवं रंग बिरंगी कांवरियों की पोषाक एवं सामग्री से बाजार की तस्वीर भी आकर्षक लग रही थी. शिव भक्तों ने बताया कि डाक कांवरियों का जत्था अगुवानी घाट स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से करीब 7 बजे शाम से गंगाजल भरकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर की ओर बोल बम बोल बम का नारा लगाते हुए रवाना होने लगते हैं. करीब 10 बजे तक उक्त कांवरिया पथ डाक बम एवं सेवा दल के भीड़ से पट जाता है, डाक कांवरियों की सेवा के लिए महेशलेट चौक से लेकर गोगरी चौक महेशखूंट चौक करूवा मौर चौक बीपी मंडल सेतु पुल अवस्थित कांवरिया डाक सेवा समिति बेलदौर की ओर से भरपूर सेवा की जाती है. रास्ते में भी डाक बमों की सेवा के लिए लोग जगह-जगह फल, शरबत एवं चाय लेकर डटे रहते हैं. सावन की चौथे सोमवारी के जलाभिषेक को लेकर बीते शनिवार की देर शाम ही 365 फीट कांवर मंदिर संरक्षक गुरु बाबा के नेतृत्व में बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण से निकला जो अगुवानी घाट से जल भरकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें