जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक के समीप टेंपो पर जा रहे व्यक्ति का मोबाइल झपट भाग रहे दो संदिग्ध बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. लोगों ने भी पकड़ कर दोनों को बाइक समेत जोगसर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है. दोनों इशाकचक इलाके का रहने वाला है. हालांकि, संदिग्धों को खिलाफ किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. संदिग्धों का कहना है कि झपटमारी का आरोप गलत है. हम दोनों बाइक से जा रहे थे. बाइक फिसलने के कारण टेंपो से टक्कर हो गई. हम दोनों सड़क पर गिर गए. तभी कुछ लोगों ने हम दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं, जोगसर थानेदार केएनके सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने मोबाइल व चेन झपटमारी करने की आशंका में दो युवकों को पकड़ कर थाने को सौंपा है. हालांकि किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है. लिखित शिकायत मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. बांका निवासी व्यक्ति का मालवाहक वाहन चोरी, केस दर्ज औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के गगन विहार कॉलोनी में रहने वाले बांका जिला के विजयनगर निवासी अजीत कुमार तिवारी का मालवाहक वाहन शनिवार रात चोरी हो गया. इस बाबत उन्होंने जीरोमाइल थाना पहुंच केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि वह इंजन ऑयल का कारोबार करते हैं. शनिवार रात भी उनकी गाड़ी जमुई में माल पहुंचाकर लौटी. इसके बाद जब वह अगले दिन यानी रविवार सुबह साढ़े 6 बजे जब वह अपने मकान से निकले तो उनकी गाड़ी वहां से गायब थी. इसके बाद उन्होंने जीरोमाइल थाना पहुंच कर इस बाबत केस दर्ज कराया है. इंट्री पासिंग मामले में ऑडियो वायरल सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर रविवार देर शाम एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति के ऑडियो को सुनाया गया है. जिसमें फोन पर बात करने वाला व्यक्ति ट्रकों के मालिकों और चालकों से उन्हें पकड़े जाने पर उन्हें छुड़ाने का दावा करता सुना जा सकता है. ऑडियो में उक्त व्यक्ति इंट्री पासिंग के नाम पर किसी ट्रक चालक/मालिक से पैसों की मांग करते सुना जा सकता है. हालांकि उक्त ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है