21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधाननगर सरकारी अस्पताल में सुरक्षा और सफाई व्यवस्था होगी उन्नत : प्रदीप मजूमदार

निजी अस्पतालों के सीएसआर फंड से होगा सहयोग

दुर्गापुर. दुर्गापुर विधाननगर अनुमंडलीय अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं अस्पताल को स्वच्छ रखने की दिशा में दुर्गापुर के बड़े प्राइवेट अस्पतालों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है. जल्द ही विधाननगर अस्पताल में प्राइवेट अस्पताल जैसा परिवेश देखने को मिलेगा. इसकी जानकारी राज्य के पंचायत, ग्राम उन्नयन सहकारिता विभाग के मंत्री प्रदीप मजूमदार ने दी. रविवार को अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलनमें उन्होंने कहा. मौके पर मंत्री के अलावा, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, द मिशन अस्पताल के चेयरमैन सत्यजीत बोस, हेल्थ वर्ल्ड के चेयरमैन अरुणांशु गांगुली, सनाका अस्पताल के कर्णधार पार्थ पबी, एडीडीए व रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन कवि दत्त के अलावा कई चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान प्राइवेट अस्पताल के संचालकों को सरकारी अस्पताल में सुरक्षा व स्वच्छता में सहयोग करने का आवेदन किया गया. जिस पर प्राइवेट अस्पतालों के अधिकारियों ने सहमति जतायी. रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष कवि दत्त ने कहा कि सरकारी अस्पताल को उन्नत करने के क्षेत्र में सभी का सहयोग जरूरी है.

मरीजों की बढ़ती संख्या व मरीजों के परिजनों के कारण अस्पताल में गंदगी बड़ी समस्या बन गयी

हैविधाननगर अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर की सफाई का जिम्मा मिशन अस्पताल को दिया गया है. जबकि सेकंड फ्लोर की सफाई हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल की ओर से की जायेगी. अस्पताल के विभिन्न विभागों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सनाका अस्पताल को दी गयी है. अस्पताल में सीसीटीवी के अलावा बाहरी एवं भीतरी गेट पर सुरक्षा गार्ड की कड़ी तैनाती रहेगी. यह सारी व्यवस्था प्राइवेट अस्पताल के सीएसआर फंड के तहत की जायेगी. उन्होंने बताया कि दुर्गापुर विधाननगर अस्पताल शहर का मुख्य अस्पताल है, जहां दुर्गापुर महकमा के अधीन पांडवेश्वर से लेकर बुदबुद के ग्रामीण इलाकों के साथ साथ बीरभूम, बांकुड़ा जिले से हर दिन मरीजों की भीड़ जमा होती है. मरीजों की बढ़ती संख्या व मरीजों के परिजनों के कारण अस्पताल में गंदगी मुख्य समस्या बन चुकी है. इसके अलावा कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना को देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा को सुदृढ़ करना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि विधाननगर सरकारी अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल होगी. मरीजों से मिलने का समय प्राइवेट अस्पताल की तरह सुबह व शाम दो घंटे तय किया जायेगा. इसके अलावा अस्पताल के बाहर सफाई को लेकर निजी कंपनी द्वारा छह सफाई कर्मी नियुक्त किये गये हैं. जल्द ही सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. अस्पताल में बड़े निजी कारखाने के सहयोग से सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की मंजूरी मिली है. जिससे 100 बेड वाले सीसीयू विभाग में इलाज में सुविधा मिलेगी. वहीं अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा जल्द बहाल होने वाली है. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर धीमान मंडल ने कहा कि अस्पताल में सफाई एवं सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग को आवेदन किया गया है. विभागीय कार्य में देरी होती है. इसके पहले शहर के बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों के सहयोग से सरकारी अस्पताल भी बड़े अस्पताल की तरह स्वच्छ एवं सुरक्षित रहेगा. मरीजों के अलावा आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें