संवाददाता, पटना: पटना में जलजमाव को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को छुट्टी के दिन बुडको व नगर निगम के अधिकारियों के साथ इमरजेंसी बैठक की. इसमें उन्होंने जलनिकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी अधिकारी ईमानदारी से काम करें. उन्होंने जलजमाव वाले इलाकों में सुपर सकर लगाकर पानी निकालने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि गंगा नदी व पुनपुन नदी का जल स्तर बढ़ने से संबंधित इलाकों के संप हाउस पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं. इसको देखते हुए पाटलिपुत्र कॉलोनी, दुजरा आदि इलाकों से पानी निकालने के लिए गोसाईं टोले में 83 एचपी का अतिरिक्त मोटर पंप लगाया गया है. सैदपुर नाले का लेवल बढ़ने से राजेंद्र नगर के कुछ इलाकों में जलजमाव है. इसको देखते हुए खनुआ नाले के पानी को भी हैवी मोटर से निकाल कर पुनपुन में ड्रेन आउट कराया जा रहा है. बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने कंकड़बाग, पुनाईचक, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, गोसाई टोला, गांधी मैदान समेत अन्य इलाकों की स्थिति की जानकारी ली. बैठक में विधायक संजीव चौरसिया, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको के एमडी योगेश सागर मौजूद थे
नितिन नवीन ने पाटलिपुत्र में जलजमाव का लिया जायजा :
बैठक से पहले मंत्री नितिन नवीन ने सुबह पाटलिपुत्र गोलंबर के आसपास जलजमाव का जायजा लिया. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि जलजमाव के मुख्य कारणों में से एक कम समय में अधिक वर्षा होना है. लगातार जलनिकासी के लिए ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों लगातार चलाने का दिशा-निर्देश दिया गया है.गंगा नदी व बादशाही नाले के बढ़े जल स्तर से पानी निकलने में परेशानी:
गंगा नदी व बादशाही नाले के बढ़े जल स्तर के बीच शनिवार की देर रात हुई मूसलधार बारिश के बाद जलनिकासी में परेशानी हुई. पाटलिपुत्र अंचल व कंकड़बाग के निचले इलाकों में जलनिकासी में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलिपुत्र स्टेशन, वार्ड 2 और कंकड़बाग के वार्ड 32 के इलाकों में समस्या आयी, जिसे टीम द्वारा दूर किया गया. पटना नगर निगम द्वारा बरसात के समय से ही रात और दिन में कुल 75 टीमें निकल गयीं. ये टीमें मुख्यालय और अंचल स्तर पर तैयार की गयी हैं, जिनमें पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं. बरसात के शुरू होते ही सभी संप हाउस के वाटर लेवल की मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी संप हाउस पर तीनों पालियों में कर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ ही सीसीटीवी व वॉकी-टॉकी से लगातार वाटर लेवल के इनलेट व आउटलेट की निगरानी की जा रही है.लोग 155304 पर करें शिकायत :
पटना नगर निगम ने लोगों से कहा है कि सभी अंचलों में मशीनों द्वारा जलनिकासी की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गयी है. ऐसे में अगर उनके इलाके में कोई समस्या है, तो वे 155304 पर शिकायत दर्ज करें. नगर निगम द्वारा 24×7 हेल्पलाइन व 19 क्यूआरटी रात-दिन एक्टिव हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है