अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई धनबाद की बैठक बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला स्तरीय कमेटी के पुनर्गठन के लिए चुनाव आयोग के सदस्य शामिल हुए. चुनावी शंखनाद करते हुए धनबाद जिले के सभी 17 शैक्षिक अंचलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूची, संघीय संविधान की प्रति व चुनाव संबंधी अन्य आवश्यक दस्तावेज चुनाव कमेटी के सदस्यों को हस्तगत करा दिया गया. चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ायी जायेगी. बैठक में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, शंभू शरण अम्बष्ट, अशोक कुमार, दिलीप कुमार कर्ण, कुमार वंदन, संतोष कुमार, प्रभात रंजन, सुनील कुमार, संजीत कुमार पासवान, अनवर हुसैन, अशोक कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, मदन प्रसाद नायक आदि मौजूद थे.
ये है चुनाव कमेटी :
नौ सदस्यीय चुनाव कमेटी दिलीप कुमार कर्ण, कुमार वंदन, संतोष कुमार, प्रभात रंजन, अनवर हुसैन, सुनील कुमार, संजीत कुमार पासवान, अशोक कुमार और कुलदीप शामिल हैं. चुनाव कमेटी मतदाता सूची का प्रकाशन, नामांकन की तिथि, स्क्रूटनी की तिथि, नामांकन वापसी की तिथि, चुनाव प्रचार का समय और मतदान की तिथि आदि की घोषणा करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है