14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युतकर्मियों ने दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना घेरा

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान विद्युतकर्मियों से दुर्व्यवहार का आरोप

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान विद्युतकर्मियों से दुर्व्यवहार का आरोप झारखंड विद्युत वितरण बोर्ड के डिगवाडीह सब स्टेशन के एसडीओ आलोक करकेट्टा के नेतृत्व में झरिया व डिगवाडीह विद्युतकर्मियों व ऊर्जा मित्रों ने रविवार को सुदामडीह थाना का घेराव किया. विद्युतकर्मी सुदामडीह मस्जिद मोहल्ला निवासी मोजाहीर इस्लाम अंसारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन का दिया. इसके बाद विद्युतकर्मी शांत हुए.

क्या है मामला :

एसडीओ आलोक करकेट्टा बताया कि सात अगस्त को बिजली चोरी के खिलाफ रुटीन चेकिंग अभियान पाथरडीह मस्जिद मोहल्ला में चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया. इस दौरान मोजाहीर इस्लाम अंसारी वहां पहुंच कर विद्युतकर्मियों से दुर्व्यवहार किया. इसके कारण छापेमारी अभियान रोकना पड़ा. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उक्त व्यक्ति द्वारा छापेमारी अभियान अड़चन डाला गया था. आरोपी द्वारा कर्मियों को झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जाती है. थाना घेराव में बिजली विभाग के जीतन कुमार महतो, सागर साव, संतोष सिंह, चरणजीत सिंह, भोला सिंह, अमित कुमार, संदीप कुमार, अनिल कुमार, वशीर खान, विवेक कुमार, मनीष कुमार, छोटू खान, भरत सिंह, अनिल ठाकुर, राजू कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें