13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल आये युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

शाम में किसी बात को लेकर ससुराल में हुआ था विवाद

शाम में किसी बात को लेकर ससुराल में हुआ था विवाद

जीआरपी ने रविवार को प्रधानखांटा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से यूपी के 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक शनिवार को अपनी पत्नी पारूला देवी को उसका मायका प्रधानखंता बेदिया टोला पहुंचाने आया था. शाम पांच बजे ससुराल में विवाद होने के बाद वह वहां से निकल गया था. प्रधानखंता गेट के पास उसके साला के साथ मृतक की बहस हुई. रात करीब नौ बजे उसका शव प्रधानखंता स्टेशन के पास पटरी पर उसका मिला. शव बरामद होने के बाद उसके ससुराल वाले फरार हो गये. बेदिया टोला निवासी धर्मेंद्र बेदिया की पुत्री पारुल से दो माह पहले उसकी शादी हुई थी. जीआरपी ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक का शव उसके घर से आये परिजनों को सौंप दिया.

पहाड़ीगोड़ा में रेल पटरी से अधेड़ का शव बरामद

बलियापुर पुलिस ने पहाड़ीगोड़ा हॉल्ट के पास बालीचिड़का निवासी रामलाल मरांडी (42) का शव रविवार को बरामद किया है. उसके परिजनों का कहना है कि रामलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. इस संबंध में एक यूडी केस दर्ज किया गया है.

घर में गिरने से युवक की गयी जान

कतरास के फुलवार गांव निवासी बीसीसीएलकर्मी दिलीप सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह (30) की रविवार की दोपहर घर में अचानक गिरने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने गुड्डू को उठा कर निकट के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक गुड्डू सिंह अविवाहित था. वह जदयू नेता सह पूर्व जिप सदस्य सुभाष राय के साथ जुड़े थे. वह सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था. सोमवार को वह बाबा धाम जाने वाला था. उसकी मौत से घर में मातम है. पूर्व जिप सदस्य सुभाष राय, भोला राय, दीपक तिवारी, वरीय चिकित्सक डॉ उमा शंकर सिंह, जदयू नेता दीपनारायण सिंह, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ रुद्रेश, अनूप सिंह, राजीव रंजन सिंह, अक्षय सिंह आदि ने घटना पर शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें