15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Protest: कोलकाता में दरिंदगी के बाद आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल

Kolkata Doctor Protest: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के समर्थन में आज रेजिडेंट डॉक्टरों ने देशभर में हड़ताल की घोषणा की है. रेजिडेंट डॉक्टर में अपनी सेवाएं बंद कर दी है, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं.

Kolkata Doctor Protest: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के समर्थन में आज रेजिडेंट डॉक्टरों ने देशभर में हड़ताल की घोषणा की है. देश के सभी सरकारी अस्पताल में ओपीडी सर्जरी और लैब का काम रेजिडेंट डॉक्टरों के द्वारा ही देखा जाता है, ऐसे में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टर में अपनी सेवाएं बंद कर दी है, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं. डॉक्टरों की मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाए, देश भर के अस्पताल में डॉक्टर की सिक्योरिटी सुनिश्चित की जाए और इस मामले में जो अपराधी है उसे दंडित किया जाए. साथ ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, कलावती बाल चिकित्सालय, सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज जैसे कई अन्य कॉलेज में डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में काम बंद रखने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें Bangladesh updates: क्या सेंट मार्टिन ही है शेख हसीना के पतन की वजह ? क्यों थी इस पर अमेरिका की निगाहें ?

आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए- ममता बनर्जी

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद ने कहा है कि – कोलकाता के आरजी अस्पताल में हुई दरिंदगी की ट्रांसपेरेंट तरीके से जांच हो. आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं एम्स में प्रर्दशन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्र शेखर ने कहा है कि हम जांच से खुश नहीं हैं. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए.

नाइट ड्यूटी कर रही थीं ट्रेनी डॉक्टर

आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता के लालबाजार में स्थित है. खबरों के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर गुरुवार को हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी कर रही थीं. रात 2 बजे उन्होंने अपनी टीम के साथ डिनर कर के सेमिनार हॉल में आराम करने गईं, उसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला. सुबह 6 बजे उन्हें अर्धनग्न और मृत पाया गया. इस घटना ने देश भर के डॉक्टरों के झकझोर कर रख दिया.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें