पटना जंक्शन पर चोर और झपटमारों का आतंक है. आए दिन ऐसी घटना सामने आयी है जहां रेल यात्रियों के सामान चोरी कर लिए गए. इन दिनों ट्रेनों के अंदर भी चोर सक्रिय है और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी इनका आतंक है. हल्की सी लापरवाही भी रेल यात्रियों को महंगी पड़ जाती है. वहीं अब ये चोर केवल रेल यात्रियों के सामानों को ही नहीं बल्कि रेलवे की संपत्ति की भी चोरी कर रहे हैं. पटना जंक्शन पर इन चोरों ने हाल में ही ऐसा हाथ साफ किया है कि रेलवे कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं.
एसी का तार चोरों ने काट, आरक्षण काउंटर के कर्मियों के पसीने छूटे
पटना जंक्शन के आरक्षण टिकट काउंटर के रेलकर्मी इन दिनों उमस भरी गर्मी में टिकट काटने को मजबूर हैं. जांच में पता चला कि एसी का तार चोरों ने काट लिया है. इससे काउंटर में लगे करीब 18 से 20 एसी ने काम करना बंद कर दिया है. इससे कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर जंक्शन के डोरमेटरी में लगे एसी भी काम नहीं कर रहे हैं. इससे डोरमेटरी बुक करने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. यात्री कई बार पटना जंक्शन के निदेशक समेत अन्य जिम्मेदार रेल कर्मियों को मामले की जानकारी दी, बावजूद इसके अब तक कुछ नहीं हुआ.
बीते 10 से 15 दिन से एसी काम नहीं कर रहा
दूसरी ओर बुकिंग कर्मियों का कहना है कि बीते 10 से 15 दिन से एसी काम नहीं कर रहा है. रेल कर्मियों ने बताया कि टिकट रिजर्वेशन काउंटर की छत पर लगे एसी के तार को चोरों ने काट लिया है, इससे एसी बंद हो गया है. इस मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन न तो तार आया और न एसी ठीक किया गया.
पटना जंक्शन पर चोर गिरोह सक्रिय
बता दें कि पटना जंक्शन पर चोरों की करतूत आए दिन सामने आती है. ये चोर प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं और यात्रियों का सामान गायब करते हैं. एक गिरोह का भी पुलिस ने पर्दाफाश किया था जिसके सदस्य पटना जंक्शन पर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय रहते थे. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद भी चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. इन चोरों का मनोबल इन कदर बढ़ चुका है कि अब रेलवे की ही संपत्ति सुरक्षित नहीं है.