झारखंड में विधान सभा चुनाव के करीब आने के साथ ही सियासी हलचलें तेज हो गई है. इसकी एक बानगी सोमवार को पटना में देखने को मिली. रांची से आये कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राबड़ी आवास के सामने हंगामा किया. झारखंड के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव पर इन लोगों ने पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया.
प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पार्टी आला कमान प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाकर नए व्यक्ति को इसकी जिम्मेवारी दे. उनका आरोप था कि संजय यादव पार्टी को डूबाने पर तुले हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि झारखंड चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
ये भी पढ़ें… पंखा का हवा खाना को पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में मचा हडकंप
प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने कहा, 22 सीटों पर तैयारी कर रखी है. यह वह 22 सीट हैं, जो आरजेडी झारखंड के अंदर जीत सकती है. लेकिन जो हालात झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने बना रखा है ऐसे में एक सीट भी जीत पाना मुश्किल है.