13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ की महापंचायत में 10 सूत्री मांग पत्र पर हुई सुनवाई

जिला मुख्यालय नया बाजार मकुना सामुदायिक भवन में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार मकुना सामुदायिक भवन में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विश्व महापंचायत कार्यक्रम में पूर्व विधायक फुलेना सिंह व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी को न्यायपालिका की बागडोर सौंपी गयी थी. महापंचायत की कार्रवाई में संघ द्वारा 10 सूत्री मांग को रखा गया. जिसमें शिक्षकों को यथाशीघ्र कालबद्ध प्रोन्नति देकर ही विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान कराने, राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के मामले में शेष 20 जिलों में यथाशीघ्र प्रोन्नति देने, आठवें वेतन आयोग का गठन, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, बीपीएससी शिक्षकों को सेंट्रल पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन भुगतान, धरना-प्रदर्शन एवं निरीक्षण के नाम पर की गयी वेतन कटौती का भुगतान तथा सभी दमनात्मक कार्रवाई की वापसी, शिक्षकों को प्रतिवर्ष 33 दिन का अर्जितावकाश, विद्यालय का संचालन अवधि पूर्व की भांति करने 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के एरियर का बकाया राशि (अप्रैल-21 से जून 24) का भुगतान एवं शिक्षा का निजीकरण एवं व्यवसायीकरण समाप्त करने की मांग शामिल है. प्रतिनियुक्ति दोनों न्यायाधीश ने सभ्यक विचार-विमर्श के उपरांत सभी मांगों पर सहमति जताते हुए मांग को जायज ठहराया. कार्यक्रम में जिला सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष अमन कुमार, वरीय उपाध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष शंभू नारायण, उपाध्यक्ष जिला प्रतिनिधि गीता पासवान, उमाशंकर सिंह आदि की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें