लखीसराय. जिला मुख्यालय के समीप राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय समेत सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने से संबंधित शपथ दिलाई गयी. प्रार्थना सभा के साथ-साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया. इसके साथ-साथ पौधरोपण के उपरांत छात्र एवं छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. डीईओ यदुवंश राम से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी रजनीकांत के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक सुरक्षा कोषांग को फोटो वीडियो भेज कर सूचित किया गया है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया है. इसके संदर्भ में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. जिसके तहत विद्यालयों में इन कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया गया. शिक्षकों एवं छात्रों ने एक स्वर से शपथ लेते हुए कहा कि ‘मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव प्रयास करूंगा’. जबकि निबंध प्रतियोगिता के विषय को दो भागों में विभक्त किया गया है. वर्ग आठ से 10 के लिए नशा मुक्त भारत का संकल्प एवं 11, 12 के लिए नशीली दवाओं का दुरुपयोग एवं समाज पर इसका दुष्प्रभाव विषय को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है