13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदक प्राप्त कर खिलाड़ी हो रहे प्रफुल्लित

रविवार को संपन्न 10वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जहां उत्साह से लवरेज होकर प्रफुल्लित दिखाई दे रहे थे.

लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में रविवार को संपन्न 10वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जहां उत्साह से लवरेज होकर प्रफुल्लित दिखाई दे रहे थे. वहीं उनके प्रशिक्षक, अभिभावकों में भी हर्ष और गर्व की भावना दिख रही थी. जिला मुख्यालय खेल भवन के प्रशाल में देर शाम तक चली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आयु, वर्ग, वजन को लेकर लगभग 200 इवेंट में प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार की मानें तो सात वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के आयु वाले को लेकर प्रतियोगिता करायी जाती है. इस प्रतियोगिता के दौरान भी लगभग दो सौ वर्ग में प्रतियोगिता कराकर डेढ़ सौ से भी अधिक मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया. पटना जिला की ओर से प्रतिभागी अंडर 15 एवं 66 किलोग्राम बालक वर्ग के राज्यस्तरीय मुकाबला में शेखपुरा जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र के अगविल गांव के किसान विजय सिंह के कनिष्ठ पुत्र श्रेया सिंह गोल्ड मेडल जीत कर काफी हर्षित दिख रहे थे. इसने आरा जिला के प्रतिभागी आदिल अहमद को पराजित कर यह मेडल प्राप्त किया है. श्रेया नवम वर्ग का छात्र है और विगत छह महीने से अपना लगातार प्रैक्टिस कर इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुआ था. वह इस जीत का श्रेय अपने बड़े भाई गौरव कुमार और अपने कोच को देते हुए अपने बुलंद हौसला को प्रदर्शित करते हुए कहा कि पटना के कोचिंग संस्थान के कोच के देखरेख में प्रैक्टिस कर अगले साल राष्ट्रीय स्तर पर अंतरराज्यीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मन बना लिया है. उसे पूरा विश्वास है कि वह वहां से भी अपने राज्य के लिए गोल्ड लेकर आयेगा. जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र के महरथ निवासी अमित कुमार उर्फ निक्कू की पुत्री वैष्णवी आनंद अंडर नौ आयु वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. जबकि उसका अपना भाई वैभव आनंद ने कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहा है. उनके अभिभावक जहां काफी गदगद हो रहे थे. वहीं विद्यालय परिवार के लोग भी आनंदित हो रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें