11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को मिले विशेष का राज्य का दर्जा नहीं, तो कांग्रेस करेगा आंदोलन

प्रखंड अध्यक्ष व प्रभारी करेंगे धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व

सभी नौ प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष व प्रभारी करेंगे धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व

फोटो-1-जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते जिलाध्यक्ष, विधायक व अन्य.

प्रतिनिधि, अररिया

बिहार को विशेष दर्जा की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला कार्यालय गांधी आश्रम में कार्यकर्ता के साथ बैठक की. जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने बैठक की अध्यक्षता की. जिसमे जिला प्रभारी, कटिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम राय व अररिया विधायक आबीदुर्रहमान मौजूद थे. मौके पर जिला प्रभारी प्रेम राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बिहार के सभी जिला मुख्यालय में एक साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर बैठक व प्रेस वार्ता की गयी. उन्होंने बताया कि बिहार के साथ हमेशा भेदभाव हुआ है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर केंद्र सरकार ने ठगने का काम किया है. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार 15 साल से मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने ये मामला 2004 से लगातार उठाने का काम किया. लेकिन अवसरवादिता की राजनीति करने वाले नीतीश जी सत्ता के लोभ में मानो सबकुछ भूल चुके हैं. जबतक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करती रहेगी. उन्होंने कहा बिहार के विकास के लिए ये जरूरी है. अब बिहार कोई उद्योग नही बचा है सिर्फ बालू व आलू है. अररिया विधायक आबीदूर्रहमान ने कहा बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. लूट-डकैती व हत्या से बिहार के लोग दहशत में हैं. ऐसी स्थिति है मानो यहां प्रजातंत्र नही बल्कि पदाधिकारी तंत्र है. जिस राज्य में पचास लाख से एक करोड़ रुपये लेकर डीएम व एसपी की जिला में पोस्टिंग हो. वहां विकास की कल्पना करना बेमानी है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर ने कहा आज पूरा बिहार मानो भ्रष्टाचार ,लूट ,डकैती व बलात्कार का अड्डा बना हुआ है. बिजली की समस्या से पूरा जिला जूझ रहा है. अब तो बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पूल पुलिया भी गुणवत्ता के अभाव आत्म हत्या कर रही है. सरकार व पदाधिकारी बिहार को लूटने में लगी है. इन्ही सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी चरणबद्धआंदोलन करेगी.

सभी नौ प्रखंड के लिए बनाये गये अलग-अलग प्रभारी

14 अगस्त को जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष व प्रभारी मिलकर धरना प्रदर्शन का आयोजन करेंगे. जिसमें अररिया प्रभारी मासूम रेजा, जोकीहाट आवेश यासीन, पलासी अफसाना परवीन, सिकटी खालिद हुसैन, फारबिसगंज अनवर राज, नरपतगंज रघुनाथ शर्मा, भरगामा आबिद अंसारी, रानीगंज शशि मोहन ठाकुर, कुर्साकांटा प्रखंड प्रभारी मो गालिब चुन्ना को बनाया गया है. बैठक में मासूम रेजा, भोला शंकर तिवारी ,अब्दुल कुद्दुस सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें