13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी सोमवारी को 30 से अधिक लोगों की मोबाइल चोरी, थाने में भरवाया मिसिंग का फॉर्म

सोमवारी की सुबह से देर शाम तक 30 से अधिक कांवरिये मोबाइल और पर्स गायब होने की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. हालांकि थाने में ओडी ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने अधिकतर पीड़ितों से मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवाया.

वरीय संवाददाता, देवघर :

चौथी सोमवारी के दिन भीड़ में कांवरियों की मोबाइल और पर्स चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. सूत्रों के अनुसार, सोमवारी की सुबह से देर शाम तक 30 से अधिक कांवरिये मोबाइल और पर्स गायब होने की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. हालांकि थाने में ओडी ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने अधिकतर पीड़ितों से मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवाया. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के हरिश्चंद्रपुर भलुका बाजार निवासी गोविंद कर्मकार का मोबाइल मंदिर इलाके में चोरी हो गया. बासुकिनाथ के लिए बस पकड़ने पहुंचे पटना जिले के गुलजारबाग निवासी कांवरिया कुंदन साह का मोबाइल बस स्टैंड में किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली. बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र निवासी ब्यूटी कुमारी व शंकर प्रसाद यादव का मोबाइल शिवगंगा तट से चोरी हो गया. रक्सौल निवासी कांवरिया शशिभूषण तिवारी का मोबाइल बस स्टैंड में चोरी हो गया. चितरा निवासी चालक पप्पू महतो का मोबाइल उसकी गाड़ी पर से ही किसी ने चोरी कर ली. इसके अलावा छतीसगढ़ के विलासपुर जिले के धनकुंडा निवासी कांवरिया सृष्टि सिंह व एक अन्य महिला कांवरिया का मोबाइल सहित क्रमश: 3000 व 4000 रुपये बस पर चढ़ने के दौरान बस स्टैंड में चोरी हो गया. साथ आये अन्य कांवरिया के साथ वे दोनों बासुकिनाथ पूजा करने के लिए बस पकड़ने स्टैंड पहुंचे थे, तभी किसी अज्ञात चोर ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया. इसके अलावा अन्य कई कांवरियों के मोबाइल सहित बटुए आदि की चोरी हो गयी. मामले में सभी पीड़ितों ने थाने पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें