20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल कांवर यात्रा पूरी कर महापौर ने किया देवघर में किया जलार्पण

महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने अपनी पैदल कांवर यात्रा पूरी करते हुए देवघर एवं बासुकीनाथ धाम में जलार्पण किया.

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने अपनी पैदल कांवर यात्रा पूरी करते हुए देवघर एवं बासुकीनाथ धाम में जलार्पण किया. महापौर विभा कुमारी सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी मां गंगा से पवित्र गंगाजल भरकर देवघर की पैदल कांवर यात्रा पूरी की. पैदल कांवर यात्रा के दौरान उनके साथ कई वार्ड पार्षद, पूर्व वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं व्यवसायिक वर्ग के लोग भी शामिल थे. कांवर यात्रा के दौरान महापौर विभा कुमारी अपने साथ चल रहे कांवरियों के साथ निशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर, श्रीराम सेवा संघ महासेवा शिविर, अररिया कांवरिया सेवा शिविर, भवानीपुर राजधाम धमदाहा रुपौली बिरौली सेवा शिविर, नंदी बम सेवा शिविर सहित कई सेवा शिविरों में पहुंची. इन सेवा शिविरों में महापौर विभा कुमारी सहित उनकी टोली में शामिल सभी कांवरियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर, रुद्राक्ष की माला पहनाकर एवं भगवा गमछा ओढ़ाकर किया गया. इस दौरान महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर सुल्तानगंज देवघर पैदल मार्ग, विश्वकर्मा नगर कटोरिया में चल रहे 30 दिवसीय निशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में डाक बम एवं पैदल कांवर यात्री सहित सभी कांवरियों की सेवा भी की. महापौर विभा कुमारी के साथ समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, पप्पू पासवान, मुरारी झा, मंटू गुप्ता, धीरज पुगलिया, शंकर मेहता, दिनकर जी, संजय पोद्दार, मंटू यादव, योगेंद्र भगत, विवेका यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पूर्णियावासी भी पैदल कांवड़ यात्रा में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें