11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया विवि में प्लेसमेंट ड्राइव में 14 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की पहल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एक महीने के भीतर अपना दूसरा प्लेसमेंट अभियान सोमवार को आयोजित किया.

पूर्णिया. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की पहल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एक महीने के भीतर अपना दूसरा प्लेसमेंट अभियान सोमवार को आयोजित किया. विवि सीनेट हॉल में सुगम्य फाइनेंस के साथ प्लेसमेंट ड्राइव में 122 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया. सुगम्य फाइनेंस ने दो जॉब प्रोफाइल 15 बैक एंड कंप्यूटर ऑपरेटर और 30 बैंक ऋण अधिकारी में बड़ी संख्या में पात्र रिक्तियों पर प्रक्रिया की. प्लेसमेंट सेल के समन्वयकों में डॉ. भरत कुमार मेहर प्लेसमेंट प्रभारी, डॉ. सुनील कुमार और डॉ. पूर्णिमा कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सुगम्य फाइनेंस के भर्तीकर्ताओं में सारिका भटियानी, प्रमुख (मानव संसाधन), प्रवीण वर्मा, उपाध्यक्ष (व्यवसाय), अभिषेक कुमार, प्रमुख (एमएसएमई बिजनेस), मौसम कुमार, प्रमुख (प्रशिक्षण) शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत में एक विस्तृत प्रेरण सत्र और आवेदकों के प्रश्नों का समाधान किया गया. चयन प्रक्रिया के दो दौर समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में किया गया. अच्छी समूह चर्चा क्षमताओं और पारस्परिक कौशल वाले छात्रों को अंतिम साक्षात्कार के लिए चुना गया. अंतिम सूची में 14 छात्रों का चयन हुआ. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव, डीन (वाणिज्य) प्रो. नरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने समापन समारोह में मंच साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें