:: अधिकतर प्लस टू स्कूलों में वोकेशनल कोर्स में सीटें हैं खाली
—————————————वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर संस्थानों में इंटर में ऑनस्पॉट नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है. तीन श्रेणी के विद्यार्थियों को ऑनस्पॉट राउंड में मौका दिया जाएगा. वैसे छात्र जिनका नाम अबतक जारी तीन सूची में नहीं आया हो. जिस छात्र ने अबतक आवेदन ही नहीं किया हो और वैसे छात्र जिन्होंने नाम आवंटित होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया हो. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जिले के प्रत्येक इंटर स्तरीय विद्यालय में विषयवार रिक्त सीटों की संख्या वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. छात्र-छात्राएं रिक्ति देख लें. इसके बाद पोर्टल पर आवेदन देकर उसका प्रिंटआउट निकाल कर जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं. वहां उस फॉर्म का प्रिंट आउट जमा करा दें. मंगलवार तक संस्थानों में अभ्यर्थियों का फॉर्म जमा लिया जाएगा. इसके बाद 14 अगस्त को प्राप्त आवेदनों के आधार पर रिक्त सीटों के विरूद्ध छात्रों की मेधा सूची जारी की जाएगी. 14 से 17 अगस्त तक स्पॉट राउंड का नामांकन भी होगा. संस्थानों को कहा गया है कि नामांकन लेने के बाद 18 अगस्त तक हर हाल में उसे पोर्टल पर अपडेट कर दे. बोर्ड की ओर से जिले के सभी इंटर स्तरीय विद्यालयाें में रिक्त सीटों की संख्या पोर्टल पर जारी की गयी है. इसके अवलोकन से पता चलता है कि अधिकतर संस्थानों में वोकेशनल कोर्स की अधिकतम सीटें रिक्त हैं. सबसे अधिक डिमांड आर्टस और काॅमर्स की ओर है.
—————————–जिला मुख्यालय के प्रमुख स्कूलों में रिक्ति :
स्कूल, संकाय, रिक्त सीटें
बीबी कॉलेजिएट, मोतीझील
आर्टस, 19
काॅमर्स- 88साइंस- 30
वोकेशनल- 75————–
गर्वमेंट इंटर कॉलेज जिला स्कूल, पानी टंकी
आर्टस- 20साइंस- 35
वोकेशनल- 70————
चैपमैन गर्वमेंट गर्ल्स स्कूल, हाथी चौक
आर्टस- 14काॅमर्स- 2
साइंस- 88वोकेशनल- 75
—————-राधा देवी गर्ल्स हाई स्कूल सिकंदरपुर
आर्टस- 4काॅमर्स- 32साइंस- 33
————–एमएसकेबी प्लस टू गर्ल्स स्कूल
आर्टस- 00साइंस- 29कॉमर्स- 71
————-मारवाड़ी प्लस टू स्कूल
आर्टस- 40साइंस- 66
काॅमर्स- 174वोकेशनल- 74
—————–मुखर्जी सेमिनरी, हरिसभा चौक
आर्टस- 24साइंस- 37
कॉमर्स- 95वोकेशनल- 75
—————-डीएन हाई स्कूल, गोला रोड
आर्टस- 16कॉमर्स- 75साइंस- 28
———–विद्या बिहार हाई स्कूल स्टेशन रोड
आर्टस- 9कॉमर्स- 13साइंस- 2
————-सराय सैय्यद अली छाता चौक
आर्टस- 00साइंस- 7डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है