सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 25वें वीर शहीद अंतरराज्यीय थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच संत इग्नासियसुस गुमला बनाम जय दुर्गा क्लब सुंदरगढ़ के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी. अंत में पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा, जिसमें संत इग्नासियुस गुमला की टीम 5-4 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ प्रदीप बालमुचू व विशिष्ट अतिथि पूर्व डीआइजी रिचर्ड लकड़ा उपस्थित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. मंगलवार को शिवशंकर क्लब झारसुगड़ा बनाम फुटबॉल क्लब मनोहरपुर के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है