16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर व कुंडहित के तीन-तीन गांवों को बनायें मॉडल गांव : डीसी

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर डीसी ने डीएमएफटी मद से विगत वित्तीय वर्ष में संचालित करीब 270 योजना की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि ये सभी योजनाएं पूर्ण कर ली गयी. डीसी ने कहा कि डीएमएफटी मद से नारायणपुर एवं कुंडहित प्रखंड के तीन-तीन गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं डीएमएफटी मद के वित्तीय वर्ष 2023-24 की राशि का ऑडिट करने का निर्देश दिया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से डीसी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जायेगा. जनप्रतिनिधियों की ओर से दिए गए आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएमओ दिलीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि नाला परेश यादव आदि थे. अत्याचार निवारण के आठ मामलाें में भुगतान का निर्देश जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण के जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग कमेटी के साथ की बैठक की. इस अवसर पर डीडब्ल्यूओ ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त कुल आ मामलों को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा. सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया. डीसी ने पीड़ितों को स-समय मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा लंबित वादों में स-समय आरोप-पत्र दाखिल करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें