प्रतिनिधि, जसीडीह :
जसीडीह थाना क्षेत्र के बसमनडीह में सोमवार की रात को बेकाबू कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो सवार चार कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बिहार के पश्चिम चंपारण के धूम नगर, बेतिया निवासी ब्रिज किशोर प्रसाद, नीलम देवी, गायत्री देवी, मीणा देवी शामिल हैं. उन्हें स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. इस घटना के बाद कार चालक पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था. इसी क्रम में हनुमान नगर मोड़ पर दोबारा कई लोगों को धक्का मार दिया. इसके बाद कार मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद पुलिस ने कार समेत उसमें सवार दो लोगों पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, सभी घायल बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ऑटो में सवार होकर बाघमारा बस स्टैंड जा रहे थे. इसी क्रम में उक्त स्थान पर सामने से तेज व लापरवाही से आ रही कार (बीआर 01एचएन 6812) ने धक्का मार दिया और कार लेकर फरार हो गया. लोगों के अनुसार, कार में चार व्यक्ति सवार थे, जो शराब के नशे में थे. घटना के बाद टाभाघाट मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था. इसके बाद घटना की सूचना थाना को मिलते ही थाना से एसआइ मोबिन खान मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास वाहन सवार दो व्यक्ति को पकड़ लिये तथा कार को पकड़ कर थाने ले गये. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है