फोटो:53- सड़क जामकर किये आक्रोशित.
प्रतिनिधि, परवाहारानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा गांव से दो महिलाओं को रानीगंज पुलिस ने किसी मामले में पूछताछ के लिए सोमवार की सुबह लाया. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने कमलपुर चौक के समीप सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम किये आक्राशितों का कहना था कि आखिर जिन दो महिलाओं को पुलिस थाना ले गयी है, न इस महिला के खिलाफ कोई मामला है न ही कुछ, फिर पुलिस दोनों महिलाओं को क्यों गिरफ्तार कर लिया. जिससे स्थानीय लोग काफी नाराज हो गये वे रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग को जाम कर टायर जला कर प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के दारोगा प्रेम मालाकार सहित पुलिस बल व युवा राजद जिलाध्यक्ष मो वसीरउद्दीन, राजद के अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष बालकृष्ण रजक, मो जमीलउद्दीन उर्फ सुखानू, शिवशंकर यादव आदि के समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए दो महिला को थाना लाया गया है, लोगों को गलतफहमी हो गयी थी कि गिरफ्तार कर लिया है. इसलिए लोग नाराज हो गए थे. लोगों को समझा -बुझाकर शांत करा दिया गया है.
छापेमारी में 482 कार्टून चोरी के शैंपू बरामद
फोटो:54-शैंपू बरामद करती महलगांव थाना अध्यक्ष कनकलता सहित अन्य.अररिया. महलगांव थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोरेल चौक स्थित एक गोदाम में छापेमारी अभियान चलाकर 482 कार्टून चोरी के शैंपू को बरामद किया है. मामले को लेकर जानकारी देते हुए अररिया एसपी कार्यालय से प्रेस रिलीज में बताया गया कि महलगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बोरेल चौक स्थित एक गोदाम से 482 कार्टून चोरी की शैंपू बरामद की है. इसके बाद महलगांव थाना पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है