25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की एक सीट पर लोजपा रामविलास लड़ेगा विधान सभा चुनाव: राजू तिवारी

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर जिले में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं.

किशनगंज. लोजपा (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर जिले में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं. चुनाव को को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है. इससे पूर्व स्व रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान कर रहे थे. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर वो सभी जिलों का दौरा कर रहें हैं. इसी क्रम में आज वे किशनगंज पहुंचे है. उन्होंने कहा कि 2025 के विधान सभा चुनाव में पार्टी बिहार के सभी जिलों की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसी लिए सभी जिलों में जाकर विधान सभा सीट का अभी से चयन किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को लेकर हम सभी काम कर रहे है ताकि अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके. राष्ट्रीय महासचिव मुजफ्फर हसन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की जोश और उनकी भावनाओं को कद्र करते हुए हमने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मांग की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें ताकि हमारे कार्यकर्ता जो दिन-रात एक करके काम में लगे हुए हैं और उनको निराशा हाथ ना लगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन भी दिया गया निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. खकार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिला संगठन मंत्री दीपक शाह, महिला जिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रीता चौहान, संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष मनीष दास, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह, हरिनंदन सिंह, विकास कुमार, जयकुमार घोष, अशफाक आलम, युवा प्रदेश सचिव डेविड गोस्वामी, छात्र जिला अध्यक्ष मुर्तुजा अली, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजीत दास, चंदन पोद्दार, जिला प्रधान महासचिव सपन दास, सुबीर सरकार, गौतम दास, रवि स्वर्णकार, विकास ठाकुर, सकीम आलम, मोहन रजक, सुनील पांडे, रामबाबू शर्मा, सनोज गुप्ता, अनूप स्वर्णकार, विदुर शाह, अनमोल स्वर्णकार, सरस्वती देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें