10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण होने के तीन वर्ष के अंदर ही फटने लगी सड़क

कार्य समाप्ति के लगभग तीन साल होने के पूर्व ही मध्य विद्यालय शिवनगर के पास सड़क फट चुकी है.

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत पीरीबाजार सड़क से लोसघानी आरसीडी सड़क भाया शिवनगर तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत नवंबर साल 2021 में सड़क की मरम्मत करवायी गयी थी. वहीं कार्य समाप्ति के लगभग तीन साल होने के पूर्व ही मध्य विद्यालय शिवनगर के पास सड़क फट चुकी है. योजना में लगे बोर्ड के अनुसार पथ की लंबाई 3.200 किलोमीटर दर्ज है. जिसमें 1.600 किलोमीटर बीटी तथा 1.600 किलोमीटर पीसीसी निर्माण किया गया है. एकारनामा राशि 120.2731 लाख तथा पांच वर्षीय अनुरक्षण की राशि 29.79657 लाख तथा कार्य पूर्ण की तिथि 11 नवंबर 2021 दर्ज है. जिसमें संवेदक सुबेश कुमार के द्वारा कार्य कराया गया है. लेकिन महज तीन साल बीतने पर ही सड़क फट चुकी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि निर्माण कार्य के समय ही अनियमितता बरती गयी थी. जिसका परिणाम अभी देखने को मिल रहा है. लोगों का मानना है कि जब पांच वर्षीय सड़क के अनुरक्षण (मरम्मत) के लिए राशि संवेदक को दी जाती है तो फिर सड़क का अनुरक्षण संवेदक को करवाना चाहिए. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण होने के समय ही ग्रामीण कार्य विभाग अच्छे तरीके से सड़क के गुणवत्ता पर ध्यान देती तो अभी सड़क में दरार नहीं आती. कहीं ना कहीं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं. हालांकि यह पीरीबाजार की पहली सड़क नहीं है. लोसघानी से राजपुर पुल को जोड़ने वाली सड़क की काफी जर्जर हो चुकी है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार को समस्या से अवगत करवाया गया तो उन्होंने कहा कि मरम्मत करवा देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें