लखीसराय. विगत 10 अगस्त को को रेल मदद में सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 22406 डाउन के किऊल स्टेशन में पीएफ नंबर छह पर साढ़े बारह बजे कोच संख्या जी 19 बर्थ नंबर 72 को अटेंड किया गया तो यात्री का छूटा हुआ बैग मार्गरक्षण दल के पार्टी इंचार्ज आरक्षी प्रहलाद मांझी के द्वारा आरपीएफ किऊल को सुपुर्द किया गया. उनके सामने खोलकर देखा गया बैग में एक लैपटॉप और कुछ पुराना कपड़ा था. जिसे लाकर आरपीएफ थाना पर सुरक्षित रखा गया तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को दिया गया. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार को बैग लेने हेतु शिकायतकर्ता यात्री सह पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के साकीम तोप निवासी स्व. रवींद्र सिंह के 29 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार आरपीएफ किऊल थाना पहुंचे.उन्होंने अपना पहचान पत्र समर्पित कर एक लिखित आवेदन पत्र आधार व टिकट का छाया प्रति प्रस्तुत किया. उनके दिये गये साक्ष्यों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया गया. सब सही पाकर संतुष्ट होने के बाद उनका सामान उन्हें वापस किया गया. जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये बतायी जा रही है. यात्री धीरज ने सामान पाकर रेलवे सुरक्षा बल किऊल का धन्यवाद व्यक्त किये.
ट्रेन में छूटा थैला आरपीएफ ने यात्री को लौटाया
लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा-झाझा रेलखंड पर कार्यरत आरपीएफ पुलिस द्वारा ट्रेन में छूटा थैला सोमवार को यात्री की पहचान कर सुपुर्द किया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अगस्त रविवार को रेल मदद के सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15027 अप के कोच संख्या एस-थ्री के बर्थ नंबर 73 को अटेंड कर एक यात्री का छूटा हुआ लाल रंग का थैला बरामद किया गया था. आरपीएफ थाना पर लाकर सुरक्षित रखा गया. उस थैले की जानकारी शिकायतकर्ता यात्री व दानापुर कंट्रोल को दिया गया. जहां से सूचना पाकर सोमवार को झारखंड के पलामू जिला के मेदनीनगर थाना क्षेत्र के लहलहे गांव के निवासी श्रद्धानंद तिवारी के पुत्र श्रीकांत तिवारी थाना पहुंचे. निरीक्षक प्रभारी के नाम एक लिखित आवेदन पत्र व टिकट की छाया प्रति प्रस्तुत करने पर उनके दिये गये साक्ष्यों का गहनता पूर्वक अवलोकन करने के बाद सब सही-सही पाकर संतुष्ट होने के बाद उनका सामान उनको वापस किया गया. लगभग छह सौ रुपये की संपत्ति का सामान वापस पाकर रेलवे सुरक्षा बल किऊल के प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है