21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप का दिया गया प्रशिक्षण

आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण अभियान क तहत पोषण ट्रैकर ऐप का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन के परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण अभियान क तहत पोषण ट्रैकर ऐप का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान गर्भवती, धात्री महिलाओं की पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गयी. जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में हलसी प्रखंड अंतर्गत कुल 10 पंचायत में कुल 138 आंगनबाड़ी केंद्र सेविकाओं को प्रशिक्षण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में दिया गया. इस दौरान गर्भवती धात्री महिलाओं की पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जानकारी दी गयी. सीडीपीओ कुमारी मुक्ता ने बताया कि इसके माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका को पोषण क्षेत्र में अधिक कुपोषित बच्चों की पहचान सहजता से हो पायेगी. उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों की भी पहचान हो पायेगी. आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिला धात्री महिलाओं 0 से 3 एवं 3 से 6 साल के बच्चों को लाभ मिलेगा, साथ ही बच्चों का ग्रोथ, वजन, उंचाई आदि पोषण ट्रैकर ऐप पर एंट्री होगी. पोषण ट्रैकर एप पर संचालित पोषण कार्यक्रम के तहत सभी निबंधित लाभार्थियों के विवरण को ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा. जिसमें सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप पर ऑनलाइन करने का बेहतर तरीका बताया गया. आईसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार व आंगनबाड़ी केंद्रों के काम को सहज व प्रभावी बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप का प्रशिक्षण दिया गया. पोषण एप में हर दिन हो रही गतिविधियां के साथ सभी सुविधाओं का डाटा ऑनलाइन रहेगा. मौके पर सुपरवाइजर आशा कुमारी, सोनी कुमारी, केंद्र संख्या 13 के आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी, केंद्र संख्या 14 के सोनम कुमारी, केंद्र संख्या 123 के गुंजा कुमारी, केंद्र संख्या 93 के पूजा कुमारी, केंद्र संख्या 24 के किरण कुमारी, केंद्र संख्या पर 85 के किरण कुमारी, केंद्र संख्या 94 के कुमारी अर्चना एवं सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें