14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम का मिला साथ, 90 प्रतिशत के पार कर चुका है धान की रोपनी का लक्ष्य

जिले में धान की रोपनी लगभग पूरा हो चुका है. पिछले तीन-चार दिन से हो रही बारिश से किसानों में खुशी देखी जा रही है.

लखीसराय. जिले में धान की रोपनी लगभग पूरा हो चुका है. पिछले तीन-चार दिन से हो रही बारिश से किसानों में खुशी देखी जा रही है. किसान अपने खेतों में रोपनी का कार्य उल्लास के साथ किया जा रहा है. जिले में अब तक धान की रोपनी लक्ष्य के लगभग करीब पहुंच चुका है. 90 प्रतिशत से भी अधिक धान की रोपनी किया जा चुका है. जिले में कुल 41 हजार 109 हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य रखा गया था. जिले में अभी तक 36 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी किया जा चुका है. इस बार किसानों के द्वारा सबौर श्री नाटा मंसूरी सबौर संपन्न आदि प्रभेद के किसानों के द्वारा धान की खेती किया गया है. किसानों द्वारा इस बार जो धान की खेती की गयी है. उसमें प्रतिदिन पानी की आवश्यकता है, हालांकि अभी तक लगातार बारिश होने के कारण धान के खेत में पानी की कमी नहीं है. धान की खेती इस बार पिछले साल के मुकाबले अच्छी होने की संभावना है.

पिछले साल के मुकाबले इस साल धान की रोपनी हुआ समय के मुताबिक

पिछले साल बारिश देर से होने के कारण किसानों के द्वारा देर तक धान की रोपनी किया गया था, लेकिन इस बार मौसम में किसानों को साथ दिया एवं धान का बिचड़ा तैयार होने पर बारिश होने लगी. जिससे कि किसान अपने खेतों में धान की रोपनी समय से कर चुका है. किसान शंभू सिंह, बाल्मीकि यादव, सहदेव यादव ने बताया कि वर्तमान में एक दो सप्ताह बारिश नहीं भी हुई तो धान की खेती पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भादो के महीना में बारिश का होना जरूरी है. इससे उनके खेतों में धान की पैदावार अच्छी हो सकती है. किसानों को इस बार धान की खेती का अच्छे पैदावार प्राप्त होने की उम्मीद लगी है.

बोले अधिकारी

जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने कहा कि धान की रोपनी का लक्ष्य अंतिम चरण में है. 15 अगस्त से पूर्व धान की रोपनी का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें