21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू के पीेछे व प्रोफेसर कॉलोनी तक पहुंचा बाढ़ का पानी

टीएमबीयू कैंपस के पीछे बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. खेती जमीन के कई भू-खंड डूब गया है.

टीएमबीयू कैंपस के पीछे बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. खेती जमीन के कई भू-खंड डूब गया है. लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित निचले स्थान पर पानी तेजी से फैल रहा है. कुछ शिक्षक के सरकारी आवास के कैंपस तक पानी पहुंच गया है. दूसरी तरफ पीजी हॉस्टल कैपस के पीछे वाले दीवार तक पानी पहुंच गया है. गंगा में जलस्तर तेजी से बढ़ता रहा, तो एक-दो दिन में पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में भी बाढ़ का पानी पहुंच सकता है. इसे लेकर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, सोमवार को विवि के इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि बाढ़ का पानी तेजी से कैंपस में फैलने लगा है. इसे लेकर विवि की नजर है. दो दिन में पानी काफी बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण नाव से विवि पहुंच रहे है. यहां से सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए बांस-बल्ला के साथ जा रहे है. बता दें कि विवि प्रशासन का निर्देश है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो. ऐसे में टिल्हाकोटी में किसी को बांस-बल्ला लगाने नहीं दिया जायेगा. इसे लेकर विवि के निजी सुरक्षा गार्ड को विशेष हिदायत दी गयी है. —————————– बाढ़ को लेकर एसजेएम कॉलेज के छात्रों का सेंटर बनाया गया दिनकर हॉल टीएमबीयू कैंपस के पीछे बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पीएनए साइंस कॉलेज केंद्र पर चल रही स्नातक पार्ट टू सब्सिडियरी की परीक्षा में छात्रों को आने-जाने में नाव का सहारा लेना पड़ रहा था. यहां एसजेएम कॉलेज के छात्रों का सेंटर बनाया गया है. वहीं, विवि के कंट्रोलर डॉ आनंद कुमार झा ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए सेंटर में आंशिक बदलाव किया है. पीएनए साइंस कॉलेज परीक्षा केंद्र के छात्र-छात्राएं अब ओल्डी पीजी कैंपस स्थित दिनकर हॉल में परीक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि 13 से 27 अगस्त तक होने वाली सभी परीक्षा दिनकर हॉल में आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर परीक्षा विभाग से अधिसूचना जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें