15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी और एपीएफ ने 69 श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया

स्थानीय स्थित भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी सीमा सुरक्षा सहित सामाजिक सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है.

वाल्मीकि नगर. स्थानीय स्थित भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी सीमा सुरक्षा सहित सामाजिक सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है. इसी क्रम में 21 वीं वाहिनी स.सी. ब. के कार्यक्षेत्र एफ समवाय वाल्मीकि आश्रम के कार्मिकों और एपीएफ नेपाल के कर्मियों ने वाल्मीकि आश्रम (नेपाल) में दर्शन करने आए लगभग 69 श्रद्धालुओं को तमसा नदी के तेज धार में बहने सकुशल बचाते हुए नदी को पार कराया. बताते चलें कि सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे 69 श्रद्धालु जो भारत से वाल्मीकि आश्रम (नेपाल) दर्शन करने आए थे. दर्शन करने के उपरांत जब श्रद्धालु वापस आ रहे तो अचानक तमसा नदी में तेज बहाव के साथ पानी का स्तर में वृद्धि होने लगा. जिससे कुछ श्रद्धालु नदी में फंस गए और चीख पुकार करने लगे. जिसकी सूचना एफ समवाय के समवाय प्रभारी को और एपीएफ नेपाल के पोस्ट कमांडर को सूचना मिली. सूचना मिलते ही दोनों प्रभारियों ने तत्परता दिखाते हुए अपने -अपने कर्मियों के साथ नदी के पास पहुंच. साहस का परिचय देते हुए मानव शृंखला बना कर तथा उपस्थित संसाधन का उपयोग करते हुए कुल 69 श्रद्धालुओं को जिसमे (पुरुष – 31, महिला – 29, बच्चे – 09) को सकुशल तमसा नदी से बाहर निकाल लिया. इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने आभार व्यक्त करते हुए अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए.साथ ही सभी श्रद्धालुओं ने 21वीं वाहिनी एफ समवाय स. सी. ब. के कार्मिकों व एपीएफ नेपाल के कार्मिकों का आभार प्रकट किया. फंसे श्रद्धालुओं में नीरज गुप्ता के साथ 06 श्रद्धालु जो गोपालगंज बिहार थे, घुघली महतो के साथ 40 श्रद्धालु सहोदरा नरकटियागंज बिहार, संदीप कुमार के साथ 4 श्रद्धालु महराजगंज उत्तर प्रदेश, संजीव कुमार के साथ 16 श्रद्धालु मोतिहारी से थे. इस मौके पर 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के ””””एफ”””” समवाय के जवान और अधिकारियों मे निरीक्षक/सामान्य-चंद्रमणि मेइटे, सा उप निरीक्षक/सा – प्रणव सोनवाल, सा उप निरीक्षक/संचार – मनोज कुमार, मु आ/सा -गौतम कुमार मंडल व अन्य 13 जवान तथा नेपाल एपीएफ के उप निरीक्षक – कुंजन चौधरी सहित चार जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें