14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में इंडक्शन मीट का हुआ आयोजन

मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में इंडक्शन मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य प्रथम वर्ष के बीएड छात्रों को पाठ्यचर्या से अवगत करना था.

झंझारपुर. मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में इंडक्शन मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य प्रथम वर्ष के बीएड छात्रों को पाठ्यचर्या से अवगत करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से किया. तत्पश्चात तिलावते कुरान डीएलएडविंग के एचओडी अब्दुल मन्नान एवं सरस्वती वंदना रीना कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शिक्षक विश्वनाथलाल कर्ण थे. जिनको प्राचार्य डॉ सैफुल्लाह खान ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. कहा कि मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में गुणवत्ता शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है. ताकि अच्छे गुण वाले भावी शिक्षक बने. देश के निर्माण में अपना भागीदारी सुनिश्चित करें. ताकि समाज का सामाजिक, नैतिक, बौद्धिक, सौंदर्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और आर्थिक विकास हो सके. बिमलेश कुमार सिंह ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. इसके अलावा उन्होंने कॉलेज में कार्यरत सभी समिति, सेल एवं इकाई के कार्य प्रणाली को समझाया. कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सुशील कुमार रॉय ने वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक कैलेंडर प्रस्तुत किया. मो मुजाहिद हुसैन ने विद्यार्थियों से फीडबैक लिया. कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सनाउल्लाह ने अतिरिक्त टाइम टेबल को समझाया. कार्यक्रम के अतिथि ने कक्षा कार्य की नियमितता एवं गुणवत्ता शिक्षा पर जोर दिया. मंच संचालन सहायक प्रोफेसर सुशील कुमार रॉय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रोफेसर गौरी शंकर ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें