लातेहार. सावन माह की चौथी सोमवारी को लेकर जिले के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. जिला मुख्यालय के बाजारटांड स्थित शिव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही. यहां सुबह से ही जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर खड़े थे. इसके अलावा लघु सिंचाई परिसर स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर, राजा मेदिनी राय किला स्थित शिव मंदिर व बिजली कार्यालय स्थित शिव मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचे थे.
महुआडांड़. श्रावण माह की चौथी सोमवारी पर बाजार स्थित शिव मंदिर, राजडंडा शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. बेलटोली गांव स्थित सरना स्थल (शिव मंदिर) व छठ घाट स्थित शिवालय मंदिर में सुबह होते ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.बरवाडीह. सावन माह की चौथी सोमवारी पर पहाड़ी शिव मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे थे. इसके अलावा बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, बस स्टैंड मंदिर, पैरा विश्वनाथ शिव मंदिर, छिपादोहर शिव मंदिर व लाभर शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
सरइडीह शिव शक्ति मंदिर से कलश यात्रा निकली
बेतला. सावन माह की चौथी सोमवारी पर बेतला क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया. सरइडीह शिव शक्ति मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह व जिप सदस्य संतोषी शेखर ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि भगवान अपने भक्तों के संकटों को दूर करते हैं. जो भी भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करते हैं, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. सरइडीह शिव मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव ऋषिकांत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, चेतन प्रसाद, रंजन प्रसाद, जोखन प्रसाद, नवल प्रसाद, उमेश प्रसाद, अभिषेक प्रसाद, राकेश प्रसाद, रवींद्र राम, मनोज मांझी, कमलेश प्रजापति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है