31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य के दर्जा को आंदोलन करेगी कांग्रेस : आनंद शंकर

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी

बक्सर. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी. इसको लेकर पार्टी द्वारा राज्यव्यापी अभियान छेड़कर बिहार वासियों को उसका हक दिलाया जाएगा.शहर के मेन रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह बातें कांग्रेस के जिला प्रभारी व औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह ने कही. पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि बिहार एक अति पिछड़ा राज्य है. जिसे विशेष राज्य की दर्जा मिलनी चाहिए, ताकि बिहार का पिछडापन दूर हो सके. अभियान के तहत एक ही दिन सभी जिलों में आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. क्योंकि केंद्र सरकार बिहार के साथ नाइंसाफी की है और पैकेज के नाम पर झुनझुना थमाने का काम की है जो मात्र जुमला है. पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरा की एक जनसभा में बिहार वासियों की बोली लगाकर 1,25000 के पैकेज की घोषणा की गई थी. लेकिन वह पैकेज मात्र हवा-हवाई बनकर रह गया. लिहाजा उसी जुमला की तरह क्या गारंटी है कि यह छोटा सा पैकेज बिहार की दुर्दशा को सुधार पाएगा. यूपीए सरकार द्वारा 2013 में गठित रघुराम राजन कमेटी के सिफारिशों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सेंसेक्स आधारित विकास के पैमाने पर बिहार अति पिछड़ा राज्य की श्रेणी में आ रहा है. सो बगैर विशेष राज्य का दर्जा मिले बिहार की बदहाली दूर होना कतई संभव है. इस क्रम में सीएम नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा करते हुए प्रभारी विधायक ने कहा कि इस मुद्दे पर एनडीए से अलग होने वाले मुख्यमंत्री आज किसी डील के तहत पैकेज के नाम खुश है. जो जनता के साथ धोखा है. क्योंकि वे पूर्व की भांति विशेष राज्य का मुद्दा उठाते तो केन्द्र को मजबूर होकर यह मांग माननी पड़ती. वही बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अजय सिंह ने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बिहार को विशेष राज्य की दर्जा न मिल जाए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. मनोज पांडेय ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के बिना पिछड़ा व दलित का उत्थान संभव नहीं है. बिहार में औद्योगिक जाल बिछाने के लिए यह जरूरी है. क्योंकि देश में सबसे कम इनकम वाला राज्य बिहार ही है. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि द्वय डॉ सत्येंद्र ओझा व विनय सिंह, कामेश्वर पांडेय, भोला ओझा, राम प्रसन्न द्विवेदी, संजय दूबे उर्फ पप्पू, महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा वर्मा, त्रियोगी नारायण मिश्रा, संजय पांडेय, जयराम राम, चक्की प्रखंड अध्यक्ष भारत यादव, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष अजय ओझा व कुमकुम देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें