24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरीडीह से लंगूरडीहा रोहनियाबेड़ा सड़क का होगा कालीकरण

बिरनी प्रखंड के जनता जरीडीह पंचायत से खैरीडीह पंचायत को जोड़ने वाली जरीडीह मोड़ से तेलियाडीह मोड़ तक कच्ची सड़क का ढाई करोड़ की लागत से कालीकरण होगा.

ढाई करोड़ की लागत से होगी मरम्मत बिरनी. बिरनी प्रखंड के जनता जरीडीह पंचायत से खैरीडीह पंचायत को जोड़ने वाली जरीडीह मोड़ से तेलियाडीह मोड़ तक कच्ची सड़क का ढाई करोड़ की लागत से कालीकरण होगा. बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह की पहल के बाद ग्राम सड़क योजना के तहत दो करोड़ 56 लाख 83 हजार रु की लागत से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है और निविदा आमंत्रित की गयी है. प्रभात खबर के समाचार से मामला संज्ञान में आया : इस सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे और उसमें जमा बरसात के पानी के कारण इधर से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया था. आये दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं. स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से इस कच्ची सड़क के कालीकरण री मांग कर रहे थे. प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित इस खबर ने स्थानीय सांसद व विधायक का ध्यान आकृष्ट किया. बगोदर विधायक की पहल के बाद कालीकरण की स्वीकृति मिली. विधायक प्रतिनिधि सीताराम सिंह ने कहा कि उक्त सड़क का जरीडीह से रोहनिया बेड़ा भाया लंगूरडीहा तक कालीकरण किया जायेगा. राहगीरों का गुजरना भी हुआ मुश्किल : विदित हो कि चार किमी लंबी इस सड़क से आधा दर्जन गांवों की दिन-रात आवाजाही होती है. साथ ही इसी सड़क से सैकड़ों छात्र-छात्रा जनता जरीडीह उच्च विद्यालय पढ़ने के लिए साइकिल या पैदल जाते हैं. इसके अलावे लंगूरडीहा, रोहनियाबेड़ा, केंदुआटांड़, परयासो, परसबनी, दसोडीह के काफी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. कच्ची सड़क होने के कारण बड़े-बड़े वाहनों के परिचालन से सड़क पर काफी गड्ढे बन गये हैं और वहां बरसात का पानी जमा हो गया है. बरसात का पानी जम जाने से राहगीर गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं. सिकंदर प्रसाद वर्मा, वासुदेव महतो, हाकिम अंसारी, फारूक अंसारी, राहुल कुमार, महावीर महतो आदि ने विधायक को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें