हाथियों ने पोरैया पंचायत में मचाया था उत्पात, आठ को मिला लाभ
डुमरी.
मंत्री बेबी देवी ने सोमवार को पोरैया पंचायत सचिवालय में बीते दिनों जंगली हाथियों के झुंड के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया. इस दौरान मंत्री ने आठ ग्रामीणों के बीच कुल 1 लाख 69 हजार 4 सौ डिमांड ड्राफ्ट वितरित की. मालूम रहे कि हाथियों ने तीन अगस्त को कारू तुरी, बुधन मांझी, जीतन मांझी, ललकी मरांडी, चरम सोरेन, चेडरा टुडू, बासुदेव मांझी और बालेश्वर सोरेन के घर व फसल को नुकसान पहुंचाया था. इसके पूर्व मंत्री ने प्रखंड के लक्ष्मणटुंडा, रांगामाटी, खैराटुंडा, रोशनाटुण्डा, बालुटुंडा, पोरैया, शंकरडीह और ठाकुरचक पंचायत सचिवालय में लगे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविरों का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने शिविर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही आवेदन भरने आयी महिलाओं से हालचाल लिया. उन्होंने महिलाओं से आवश्यक रूप से योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने आप जैसी महिलाओं को लाभ देने के लिए इस योजना की शुरूआत की है. मौके पर प्रमुख उषा देवी, पोरैया मुखिया राजकुमार महतो, राजू उपप्रमुख उपेंद्र महतो, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, पंसस ममता देवी, प्रवीण महतो, अजीत कुमार, शेखर महतो, मुखिया जागेश्वर यादव, लालमणि साव, प्रभारी वनपाल सुमित कुमार, वनपाल शशि कुमार, प्रियेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है